info@sarvjankalyaanindia.com +91-9410000647
Sarjan Jan Kalyan Samiti
  • Home Home
  • About Us About Us
  • Activities Activities
  • Services Services
  • Gallery Gallery
  • Contact Us Contact Us

Recruitment Information

Instruction for Written Exam

कार्यालय सर्वजन जनकल्याण समिति

अभयपुर निकट राममूर्ति अस्पताल, भोजीपुरा, बरेली , उत्तर प्रदेश -243202

विज्ञापन सं.: renew052019000145/01

अंतिम तिथि: 29.01.2020

कार्यालय सर्वजन जनकल्याण द्वारा उत्तर प्रदेश कार्यालय एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर में 2309 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन

क्र.सं. पद का नाम योग्यता वेतन रिक्त सं.
1 एच.आर. मैनेजर, पी.आर.ओ., पी.ए., शाखा प्रबन्धक, शिक्षक समीक्षा अधिकारी, प्रदेश सुपरवाइजर परास्नातक ₹10,000 - ₹30,000 391
2 क्लर्क, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला सुपरवाइजर, खण्ड सुपरवाइजर स्नातक ₹9,000 - ₹25,000 609
3 फैशन डिजाइनर, कला, नृत्य शिक्षिका, संगीत शिक्षक/शिक्षिका, कम्प्यूटर शिक्षक/शिक्षिका, सिलाई शिक्षिका, ब्यूटीशियन इंटरमीडिएट ₹8,000 - ₹19,000 1309

पदनाम -

क्र.सं. पद का नाम पद संख्या कुल पद शैक्षिक योग्यता वेतन
1 एच.आर. मैनेजर 79 391 एम.बी.ए तथा स्नातक ₹12000 - ₹30000
पी.आर.ओ 103 परास्नातक ₹18000 - ₹30000
पी.ए 09 स्नातक ₹16000 - ₹30000
शाखा प्रबन्धक 92 स्नातक ₹13000 - ₹28000
शिक्षक समीक्षा अधिकारी 106 स्नातक ₹11000 - ₹26000
प्रदेश सुपरवाइजर 02 स्नातक ₹11000 - ₹26000
2 क्लर्क 133 609 इंटरमीडियट ₹9000 - ₹25000
कम्प्यूटर आपरेटर 169 इंटरमीडियट + हिन्दी टायपिंग ₹9000 - ₹25000
जिला सुपरवाइजर 119 स्नातक ₹11000 - ₹26000
खण्ड सुपरवाइजर 188 इंटरमीडियट ₹9000 - ₹27000
3 फैशन डिजायनर 79 1309 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹11000 - ₹26000
ब्यूटी पार्लर, कला शिक्षिक/शिक्षिका 337 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹8000 - ₹25000
नृत्य शिक्षिक/शिक्षिका 336 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹8000 - ₹25000
संगीत शिक्षिक/शिक्षिका 171 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹8000 - ₹25000
कम्प्यूटर शिक्षिक/शिक्षिका 151 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹8000 - ₹25000
सिलाई शिक्षिक/शिक्षिका 235 इंटरमीडियट + संबंधित ज्ञान ₹8000 - ₹25000

शर्तें एवं अर्हतायें :-

(1) आवेदन शुल्क सा. एवं अ.पि वर्ग हेतु सात सौ पचास रुपए एवं अनु. जाति एवं जनजाति हेतु छः सौ पचास रुपए मात्र का डिमांड ड्राफ्ट सर्वजन जनकल्याण समिति बरेली के नाम से देय होगा |

(2) चयन प्रक्रिया - मेरिट अनुसार विज्ञापन की अंतिम तिथि के उपरांत 45 दिन के अंदर साक्षात्कार

(3) किसी भी पद हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |

(4) आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित प्रति व डिमांड ड्राफ्ट दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एक स्वपता लिखा लिफाफा जिस पर पचास रुपए का रजिस्ट्री टिकट लगा हो आवेदन पात्र कार्यालय सर्वजन जनकल्याण समिति अभयपुर निकट राममूर्ति अस्पताल, भोजपुरा, बरेली , उत्तर प्रदेश -243202 21.01.2020 को सायं पांच बजे तक पहुंच जाने चाहिए |

(5) आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पद संख्या एवं विज्ञापन सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु web - www.sarvjankalyaanindia.com पर लॉग इन करें |

आवेदन की प्रक्रिया

  1. आवेदक संस्था की वेबसाइट www.sarvjankalyaanindia.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. उम्मीदवारों को हाल की तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान स्कैन कर अपलोड करना होगा:
    • फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज)
    • हस्ताक्षर का स्कैन साइज
    • अंगूठे का निशान
  3. केवल पात्रता शर्तें पूरी करने वाले आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
  4. शुल्क का भुगतान न करने वाले आवेदन अस्वीकार किए जाएंगे।
  5. शुल्क भुगतान के माध्यम:
    • नेटबैंकिंग
    • डेबिट कार्ड
    • क्रेडिट कार्ड
    • डिमांड ड्राफ्ट

वैवाहिक प्रास्थिति

एक से अधिक जीवित पत्नी रखने वाले पुरुष अथवा ऐसे पुरुष से विवाह करने वाली महिला पात्र नहीं मानी जाएगी, किंतु राज्यपाल विशेष कारणों से छूट दे सकते हैं।

शारीरिक स्वस्थता

मानसिक व शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ होना आवश्यक है। कोई भी ऐसा दोष जो कार्यक्षमता को प्रभावित करता हो, नियुक्ति में बाधक होगा।

राष्ट्रीयता

अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

शुल्क विवरण

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (Net Banking/Debit/Credit Card) द्वारा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के भीतर शुल्क प्राप्त होने पर ही आवेदन मान्य होगा।

क्र.सं. श्रेणी शुल्क
1 अनारक्षित ₹750/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ₹750/-
3 अनुसूचित जाति ₹650/-
4 अनुसूचित जनजाति ₹650/-

नोट: शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। शुल्क रसीद सुरक्षित रखें।

पद नियुक्त कार्यक्षेत्र

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में इच्छित स्थान अंकित कर सकता है, परंतु नियुक्ति संस्था द्वारा साक्षात्कार योग्यता के अनुसार तय की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन मेरिट के आधार पर साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। साक्षात्कार में सामान्य ज्ञान, पद संबंधित ज्ञान और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा।

नोट: साक्षात्कार की तिथि विज्ञापन की अंतिम तिथि के 45 दिन के भीतर वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। बुलावा पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

अन्य निर्देश

  • साक्षात्कार भवन में अनुशासन बनाए रखें। किसी भी दुर्व्यवहार के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • पदों की संख्या में आवश्यकता अनुसार वृद्धि या कमी की जा सकती है।
  • आवेदन पत्र में दी गई जानकारी सत्य होनी चाहिए, त्रुटिपूर्ण जानकारी पर आवेदन रद्द हो सकता है।
  • फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी प्रविष्टियां जांच लें।

Address

Building No. 461/1 Chandralok Colony Rajpur Road Dehradun - 248001

Phone

+91 9410000647

Email

info@sarvjankalyaanindia.com

© 2024 | Sarjan Jan Kalyan Samiti | Website Conceptualised and Developed by Qyxix Technology